Champions Trophy 2017: AB de Villiers got first ever golden duck | वनइंडिया हिंदी

2017-06-08 1

AB De Villiers was dismissed for a golden duck and this was the first occasion in his career when he was out without troubling the scorers on the very first ball that he played. South Africa were reduced to 61/3 when the captain was back in the hut.

एबी डीविलियर्स ने अपने 12 साल के वनडे करियर में कुल 221 मैच खेले हैं. इनमें डीविलियर्स को 212 पारियों में खेलने का मौका मिला. लेकिन वो कभी भी पहली ही गेंद पर आउट नहीं हुए. हालांकि, जीरो के स्कोर पर डीविलियर्स सात बार पवेलियन लौटे.एबी डीविलियर्स के करियर में यह पहला मौका था, जब वो अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हुए.